हर्रावाला बैरियर में कमी पाये जाने पर चौकी प्रभारी सस्पेंड
हर्रावाला बैरियर में कमी पाये जाने पर चौकी प्रभारी सस्पेंड
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बैरियरों की चैकिंग के दौनान हर्रावाला बैरियर पर कमी पाये जाने पर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा में लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बीती रात पुलिस कप्तान अजय सिंह शहर में लगाये गये बैरियरों की चैकिंग पर निकले थे। इस दौरान सहारनपुर चौक बैरियर पर कमी पाए जाने पर रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ को मौके पर तलब किया गया। जोगीवाला बैरियर पर भी एसएसपी को कमी दिखी। इस पर उन्होंने सीओ डालनवाला को हिदायत दी कि आगे से ऐसी लापरवाही ना दिखायी जाए।
इसके साथ ही एसएसपी सिंह ने हर्रावाला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर सुबह 4 बजेः हर्रावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड को सस्पेंड कर दिया। सीओ डोईवाला को भी मौके पर बुलाकर कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस का काम जनपद के लोगों को हर तरह की सुरक्षा प्रदान कराना है। जिसमें किसी भी तरह की लापवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।