सिलक्यारा: ऑगर मशीन का पूरा ब्लेड निकला बाहर, मैनुअल ड्रिलिंग की तैयारी शुरू

सिलक्यारा: ऑगर मशीन का पूरा ब्लेड निकला बाहर, मैनुअल ड्रिलिंग की तैयारी शुरू

सिलक्यारा: ऑगर मशीन का पूरा ब्लेड निकला बाहर, मैनुअल ड्रिलिंग की तैयारी शुरू

NewsIndiaAlert Team

27/11/2023

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 16वां दिन है। आज घटनास्थल पर प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचेंगे। वहीं उनके साथ मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु भी होंगे। 

बता दें कल रात ऑगर मशीन का पूरा ब्लेड बाहर निकाल लिया गया है। अब जिस वजह से ऑगर मशीन डिस्टर्ब हुई थी उस मेटल को काटकर बाहर किए जाने का काम शुरू होगा। 800 mm का जो पाइप भीतर डाला जा रहा था वो भी टेढ़ा हो गया है। लगभग पौन मीटर के पाइप को काटकर बाहर निकाला जायेगा। वहीं इस बाधा को दूर करने के बाद मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू किया जाएगा।

News Desh Duniya