जल्द बहार आयेंगे 41 श्रमिक: मुख्यमंत्री

जल्द बहार आयेंगे 41 श्रमिक: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर सिल्क्यारा रेस्क्यू ओपरेशन अभियान के तहत मजदूरों तक पाईप पहुंच जाने की जानकारी साझा कि हैI उन्होंने अपने सन्देश में लिखा है कि जल्द ही सभी श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया जाएगाI सीएम ने इस सफलता को बचाव दलों के अथक प्रयास के अलावा बाबा बौख नाग जी की कृपा के साथ करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना का फल बतायाI

News Desh Duniya