मेले जाने को लेकर घर से निकली  युवती तीन दिन से लापता

मेले जाने को लेकर घर से निकली  युवती तीन दिन से लापता

मेले जाने को लेकर घर से निकली  युवती तीन दिन से लापता

पौड़ी: श्रीनगर क्षेत्र में एक युवती मेले में जाने की बात कह कर घर से निकली थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवती घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर कोतवाली स्थित महिला थाने में एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बीस वर्षीय पुत्री 30 नवंबर को मेले में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद से वह घर वापस नही लौटी। उन्होंने अपने रिश्तेदारों व हर संभव जगह उसे तलाश किया, किन्तु उसका कुछ पता नही चल पाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस श्रीनगर के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साथ ही युवती तक पहुंचने के लिए सर्विलांस की मदद ले रही है।

News Desh Duniya