बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का दो दिवसीय रूद्रपुर दौरा आज से
ऊधमसिंहनगर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का दो दिवसीय रूद्रपुर दौरा आज से, आज शाम 4:30 बजे रूद्रपुर की पुलिस लाइन पहुचेंगे जे.पी नड्डा, उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट भी रहेंगे मौजूद,
काशीपुर रोड स्थित बैंकट हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक,
नैनीताल रोड स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे, मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट स्थित उधम सिंह की प्रतिमा और अंबेडकर पार्क स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, रुद्रपुर के बस अड्डे के सामने रामलीला मैदान में बंगाली समाज से जुड़े लोगों से करेंगे संवाद, उसके बाद काशीपुर रोड स्थित बैंकट हॉल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी सहित भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, उसके बाद मंगलवार शाम 4:30 बजे रुद्रपुर पुलिस लाइन स्थित बने हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री धामी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां पूरी बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह