पैसिफिक ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों की जांच जारी, इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप
देहरादून स्थित पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग ऑफिसों में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. देहरादून के साथ ग्रुप के दिल्ली स्थित ऑफिसों में भी छापेमारी की सूचना है।
देहरादून के राजपुर क्षेत्र स्थित पैसिफिक मॉल में ही ग्रुप के लेमन ट्री होटल के ऑफिस में भी इनकम टैक्स की टीम कंपनी से जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग कार्यालयों में इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर