विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड की राजनीति में मुद्दा बन सकता है समूह ग की नौकरी वाला गीत

विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड की राजनीति में मुद्दा बन सकता है समूह ग की नौकरी वाला गीत

उत्तराखंड विधानसभा के पहले दो आम चुनाव लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रहे। माना जाता है कि उनके गीतों ‘नौछमी नारेण’ और ‘अब कथगा खैल्यू’ से दोनों बार जनमत प्रभावित हुआ। हालांकि विगत कुछ चुनावों में नेगी का नया गीत नहीं आया लेकिन अब 2022 के चुनाव से ठीक पहले युवा गढ़वाली गायकों रोहित चौहान और राज टाइगर की जोड़ी का ‘पटवारी’ गीत बेरोजगारी की समस्या को लोकप्रिय माध्यम से हवा दे गया है।

दोनों कलाकारों ने गीत के माध्यम से बेरोजगारों की जिंदगी में आने वाली मुश्किलों, समूह ग की भर्ती तैयारी और फिर विवादों के चलते कई साल तक भर्ती प्रक्रिया लटकने पर तंज कसा है। जिसे युवा खासा पसंद कर रहे हैं। रोहित चौहान जानी मानी गायिका कल्पना चौहान के बेटे हैं, जबकि राज टाइगर भी गढ़वाली डीजी गीतों में खासा नाम कमा चुके हैं। दो नवंबर को जारी इस वीडियो को बुधवार शाम तीन बजे तक चार लाख 95 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

सात सौ से अधिक युवा इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, इसे उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की हकीकत करार दे चुके हैं। गीत पर मिली प्रतिक्रिया से खुश राज टाइगर ने हिन्दुस्तान को बताया कि उन्हें बेरोजगार फोन करके बधाई दे रहे हैं। हर किसी को लगता है कि जैसे हमने उनकी पीड़ा लिख डाली है। इतने कम समय में पांच लाख दर्शकों तक पहुंचने वाला यह उनका पहला गीत है। रोहित चौहान के मुताबिक उन्होंने इस गीत को हल्के फुल्के अंदाज में ही तैयार किया था, लेकिन लेकिन गीत वास्तव में युवाओं की पीड़ा को छू गया है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *