भाजपा ने शौंचालय और आयुष्मान कार्ड देते समय किसी की जाति नहीं पूछीः जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि देवभूमि और वीरभूमि में आने का मौका मिला है। यहां देवताओं का वास है। यहां हर घर से वीर सपूत जन्म लेते है। यह क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंसदीदा क्षेत्र है। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखते हैं। जबकि कांग्रेस परिवादवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है। उनके पास कोई उपलब्धि नहीं होती है। नड्डा ने कहा भाजपा ने देश के प्रत्येक गरीब के घर शौचालय देते समय, आयुष्मान कार्ड बनाते समय, घर.घर नल से जल देते समय किसी की जाति व धर्म नहीं पूछा, सबका साथ सबका विकास हमारा नारा है।
आपको बता दे कि आज रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सबका साथ.सबका विकास करती है। गरीब और पिछड़ों के विकास के लिए भाजपा कटिवद्ध है। कहा कि कोई गांव ऐसा नही है जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शौचालय नहीं दिए है। मोदी ने पूरे देश में सबको शौचालय दिए हैं।उज्जवला योजना भी मोदी सरकार ने दी है।10 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के हित में आयुष्मान योजना, शोभाग्य योजना लागू की है।
जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। कहा कि केदारनाथ विधानसभा मोदी का पंसदीदा क्षेत्र है। उन्होंने केदारनाथ के विकास के लिए 260 करोड़ रुपए दिए। केदारनाथ आपदा में कांग्रेस ने घोटाले किए जबकि नरेंद्र मोदी ने इसे संवारा है। ऑल वेदर रोड मोदी सरकार की देन है। 12 हज़ार करोड़ इस पर खर्च हो रहे हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन यहां के विकास को तेज गति देगी। उत्तराखंड के हर घर से देश का प्रहरी है और अब यहां सैन्य धाम बन रहा है। वन रैंक वन पेंशन भी मोदी सरकार ने जारी की।