पेट्रोल की कीमतों के मामले में मुंबई सबसे महंगा मेट्रो शहर, 4 महीने बाद फिर बढ़े दाम
करीब 4 महीनों के बाद मुंबई में फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया। एक और जहां पेट्रोल पर 84 पैसे बढ़े, वहीं डीजल 86 पैसे महंगा हुआ। मंगलवार को हुई इस वृद्धि के साथ ही पेट्रोल के मामले मुंबई सबसे महंगे पेट्रोल वाला मेट्रो शहर बन गया है। वहीं, डीजल के मामले में हैदराबाद शीर्ष पर है।
मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 110.82 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि, डीजल का दाम 95 रुपये लीटर है। 4 नवंबर को शहर में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये लीटर की दर पर उपलब्ध था। 3 नवंबर को शहर में पेट्रोल की कीमत 115.85 रुपये लीटर थी। वहीं, डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर था. केंद्र सरकार की एक्साइज में कटौती की घोषणा के बाद बीते साल नवंबर में ईंधन के दाम कम हुए थे।
मंगलवार को मेट्रो शहरों के मामले में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा रहा। इधर, हैदराबाद में डीजल 95.50 रुपये लीटर रहा। मुंबई के अलावा ठाणे में भी ईंधन की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया। यहां पेट्रोल 110.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये लीटर बिक रहा है।
इससे पहले भी बल्क यूजर के लिए राज्य में डीजल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। बल्क यूजर्स में महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSTRTC) और बृह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) का नाम शामिल है।