मिशन-2022 में जुटी भाजपा-कांग्रेस नेताओं की दूसरी पीढ़ी टिकट पाने को बेकरार, यह है पूरी लिस्ट
कुमाऊं में भाजपा व कांग्रेस के नेताओं की दूसरी पीढ़ी विधान सभा जाने को तैयार है। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं के बेटे इस विधान सभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने में जुट गए हैं। भाजपा में कालाढूंगी, रामनगर, काशीपुर व रानीखेत से भाजपा नेताओं के बेटे चुनावी रण में उतरने को तैयार बैठे हैं। वहीं हल्द्वानी से नेता प्रतिपक्ष रहीं इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश।
रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट के पुत्र जगमोहन सिंह बिष्ट इस बार विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति रहे जगमोहन रामनगर डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यालय मंत्री रह चुके हैं। छात्रों के मुद्दों को लेकर दो बार विधानसभा का घेराव कर चुके हैं। जगमोहन कहते हैं कि युवा पीढ़ी को भी राजनीति में बराबर का मौका मिलना चाहिए। इस बार उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश नेतृत्व अधिक से अधिक युवाओं को टिकट देगा। ताकि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अधिक से अधिक युवा चुनाव जीतकर विधान सभा में जा सकें।