ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती, नैनीताल सहित पर्यटक स्थलों में जानें कैसे मिलेगा प्रवेश
नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों को कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट या फिर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन फिर से नियमों का पालन करवाने को लेकर सख्ती बढ़ाने जा रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी है।
बीते चार दिनों के भीतर ही सैंपलिंग में चार गुना इजाफा किया गया है। इससे संक्रमित मिलने की दर में भी 4 गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है। बीते आठ दिन के आंकड़े देखें तो 27 नवंबर को जिले में 570 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसी दिन दो संक्रमित भी मिले थे। इसके बाद 28 तारीख को भी 7 मरीज मिले थे। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले से 2036 लोगों के सैंपल लिए हैं। विभागीय हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले से 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी और रामनगर कोतवाली में पुलिस कर्मियों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। बताया रामनगर से रैपिड टेस्ट में 4 और आरटीपीसीआर जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हल्द्वानी महिला अस्पताल से एक महिला की रैपिड रपोर्ट पॉजिटिव आई है।