PM Modi Rally: 29 गाड़ियों का काफिला 15 मिनट में पहुंचेगा रैली ग्राउंड, जानिए कहां होगी पार्किंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले बुधवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने फ्लीट रिहर्सल की। जिसके चलते करीब 4 बार शहर का ट्रैफिक रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के काफिले में कुल 29 वाहन होंगे। जिनमें चार बोलेरो, एक एंबुलेंस, 14 टोयोटा इनोवा और 4 टोयोटा फार्च्यूनर शामिल रहेंगी। सेना के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक ये काफिला 15 मिनट में पहुंच जाएगा। रास्तेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
एसपीजी ने बुधवार को सेना के हेलीपैड से एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड तक फ्लीट रिहर्सल की। इस दौरान चूक की संभावनाओं को दूर किया गया। कैंट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पुलिसकर्मी ड्यूटी में रहे। बीच-बीच में प्रशासन और पुलिस अफसरों के वाहन व्यवस्था जांचने के लिए दौड़ते रहे। दोपहर डेढ़ बजे फ्लीट गुजरते ही मंगलपड़ाव, कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड व पर्वतीय क्षेत्र से शहर की तरफ आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर तिकोनिया चौराहे पर रोक लिया गया।