13 जिलों में पानी की आपूर्ति और गरीबों के लिए 2500 से ज्यादा आवास…जानिए उत्तराखंड को पीएम मोदी ने क्या-क्या दीं सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,547 करोड़ रुपये की विभन्नि विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।पीएम मोदी ने हल्द्वानी में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी अपराह्न 1.45 बजे हल्द्वानी पहुंचे और वहां से सीधे एमबी महाविद्यालय के मैदान गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने वहां उनकी आगवानी की। पीएम मोदी की आगवानी करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, पार्टी प्रभारी दुष्यंत, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद रानी राजलक्ष्मी, अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, विशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल भी शामिल थे।
सभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने रिमोट कंट्रोल के जरिए प्रदेश में बुनियादी आर्थिक एवं सामाजिक अवसंरचना एवं अन्य क्षेत्रों की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें से 14,127 करोड़ की लागत से इन 17 योजनाओं का शिलान्यास व 3420 करोड़ की लागत से छह विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया।