मौसम की मार:भारी बर्फबारी के बाद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे 72 घंटों से बंद, जगह-जगह फंसे यात्री
उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से बर्फबारी के बाद लोगाें की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कें बंद होने की वजह से पर्यटक जगह-जगह फंस गए हैं। प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम परेशानी खड़ी कर रहा है। उत्तरकाशी जिले में लगातार जारी बारिश और बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पिछले 72 घंटों से यातायात के लिए ठप पड़े हैं।
इसके साथ ही जिले की 10 ग्रामीण सड़कें भी आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। सड़कें बंद होने से ग्रामीण इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह जगह भारी बर्फबारी के कारण पिछले कई घंटों से बंद पड़े हैं। गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से लेकर गंगोत्री तक करीब 40 किलोमीटर हिस्से पर हुई बर्फबारी के कारण यातायात के लिए ठप पड़ा हुआ है।
यमुनोत्री हाईवे राडी टॉप के मध्य 12 किलोमीटर हिस्से में बर्फबारी के कारण बंद है। बीआरओ और एनएच की मशीनरी बर्फबारी वाले स्थानों पर लगातार हाईवे को खोलने में जुटी हुई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में लोनिवि की दो भटवाड़ी की 3, बड़कोट के तीन, पुरोला की 2 ग्रामीण सड़कें आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद है।