सबसे कम वोटर वाले विधानसभा क्षेत्र में होगी सीएम धामी की असली चुनावी परीक्षा
सूबे का मुख्यमंत्री बनने के छह महीने बाद ही पुष्कर सिंह धामी के सामने विधानसभा चुनाव की बड़ी परीक्षा है। वह खुद ही भाजपा का सीएम पद का चेहरा हैं। ऐसे में उनके कंधे पर पूरे सूबे में भाजपा को चुनाव जिताने की भी जिम्मेदारी है। उनके सीएम बनने के बाद उनका खटीमा विधानसभा क्षेत्र वीआईपी सीट में शामिल हो गया है।
अब इस सीट पर जीत ही नहीं बल्कि लोग अब उनसे बड़ी जीत की उम्मीद लगाए हैं। खास बात यह है कि खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जिले में सबसे कम वोटर हैं और यहां से खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी के भाजपा के प्रत्याशी बनने के बाद यहां सबसे बड़ी चुनावी लड़ाई है।
सीएम ने खटीमा विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का कुछ दिन पहले ऐलान कर दिया था और यहां उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी का मैदान में उतरना लगभग तय है। हालांकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पूर्व में यहां से आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एसएस कलेर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं।