उत्तराखंड सरकार को SC का नोटिस, एसआईटी ने दो आरोपियों और 12 गवाहों के बयान किए दर्ज
सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार और दिल्ली में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने घृणा भाषण देने वाले लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर यह आदेश दिया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी चल रही जांच में दो नामजद आरोपियों और कम से कम 12गवाहों के बयान दर्ज किए।
गठित एसआईटी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में अब तक पांच में से दो आरोपियों से पूछताछ की है। उनके बयान बुधवार को दर्ज किए गए। इसके अलावा एसआईटी ने मामले के शिकायतकर्ताओं समेत गवाह के तौर पर 12 और लोगों के बयान भी दर्ज किए। पुलिस शेष तीन अन्य आरोपियों से जल्द ही पूछताछ करेगी।