निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने को पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने को पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

मतदाताओं को जागरुक किये जाने तथा निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज 04 फरवरी 2022 को पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स, सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में कस्बा रुद्रप्रयाग में जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी व इण्डियन रिजर्व बटालियन आईआरबी के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

इस अवसर पर पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया किएमतदान उनका संवैधानिक अधिकार है, किसी भी प्रकार के भय, लालच एवं लोभ के बिना पर अपने मत का प्रयोग किये जाने हेतु बताया गया।

लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर किये जाने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही कोविड से बचने हेतु सुझाये गये नियमों का पालन करने, मास्क धारण करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की गयी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *