वीडियो- बेटी के लिए वोट मांगते वक्त भावुक हुए हरदा, बेटी भी रोई
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार रात को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से अपनी बेटी अनुपमा रावत को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की है।
हरिद्वार ग्रामीण और हरिद्वार शहर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण की जनता से प्यार करते हैं और उसी को देखते अपनी बेटी अनुपमा रावत को उन्होंने यहां से चुनाव मैदान में उतारा।
हरीश रावत ने कहा कि अनुपमा का भविष्य अब आप सभी के हाथ है। इस दौरान प्रत्याशी अनुपमा रावत ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वोट की अपील की है। यहां जब रावत बेटी के लिए वोट की अपील कर रहे थे तब अनुपमा भावुक नजर आईं। हरीश रावत ने कहा कि मुझे गंगा में बहा दो और मैंने यदि इस क्षेत्र की जनता के लिए कोई कार्य किया है तो आप मेरी बेटी को वोट देकर बताएं मैंने अपने घर की इज्जत दांव पर लगाई है अब आपके हाथ में मेरी बेटी की इज्जत है यह कहकर रावत भावुक हो गए और उनसे आगे बोला नहीं गया और उनकी आवाज भरभरा गई जहां उनकी आंखें नम हो गई वही उनकी बेटी मंच पर ही रो पड़ी और अपने आंसू पोछने लगी।