गिर रहा है कोरोना संक्रमण, मौतों पर भी लगा ब्रेक
राज्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर समाप्ति की ओर बढ़ रही है। राज्य में आज 447 लोग संक्रमित हुए, दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई। 624 लोग संक्रमण मुक्त हुए, राज्य में अब एक्टिव मामले 6512 रह गए हैं।
कोरोना नियंत्रण कक्ष से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में आज 193 संक्रमित हुए। इसके अतिरिक्त अन्य किसी जिले में सौ से कम संक्रमित चिन्हित किए गए। रुद्रप्रयाग जिले में आज सिर्फ एक व्यक्ति संक्रमित चिन्हित हुआ। इस तरह राज्य में अब संक्रमण का स्तर लगातार गिर रहा है।