उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान की मौत, गोवा में लगी थी चुनाव ड्यूटी
हल्द्वानी के एक आईटीबीपी जवान की गोवा में चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को जवान की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार देर रात पार्थिव शरीर के हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, हाल हल्द्वानी जीतपुर नेगी व मूल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत भिलारकोट निवासी त्रिलोक चंद्र (40) इन दिनों छत्तीसगढ़ में तैनात थे। विधानसभा चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी गोवा में लगाई थी, बीते गुरुवार को उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बीच उनकी परिजनों से बात भी हुई। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनके साले अशोक कुमार ने बताया कि इससे पहले उनकी पोस्टिंग हल्दूचौड़ में थी। डेढ़ साल पहले उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगी थी। पति की मौत की खबर पर पत्नी सुषमा बेसुध हो गई है। जवान के मौत की खबर सुनकर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। परिजनों के अनुसार शाम तक जवान का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच सकता है।