वंशिका की गोली मारकर कर दी थी हत्या,आदित्य तोमर ने बताई क्या थी असली वजह

वंशिका की गोली मारकर कर दी थी हत्या,आदित्य तोमर ने बताई क्या थी असली वजह

सीनियर छात्रों के बीच हुए अपमान का बदला लेने के लिए आदित्य ने वंशिका को गोली मारकर हत्या की। गुरुवार शाम डांडा लखौंड स्थित सिद्धार्था कॉलेज के बाहर छात्रा की हत्या मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी का छात्रा से कई दिनों से विवाद चल रहा था।

छात्रा ने सीनियर छात्र बुलाकर उसकी पिटाई कराई। इस दौरान आरोपी को वंशिका के पैर छूने पड़े थे। यह अपमान आदित्य को इतना नागवार गुजरा कि वह घर से तमंचा लेकर गया और वंशिका पर गोली चला दी। शुक्रवार को डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्या का आरोपी आदित्य तोमर निवासी ईश्वर विहार सुन्दरवाला मूल निवासी उनखेड़की, थाना उन जिला शामली, यूपी और मृतका वंशिका (19) गुरुकुल कांगड़ी, द्वारिका विहार, कनखल जिला हरिद्वार सिद्धार्था लॉ कॉलेज से डी फार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *