फेसबुक से खुली 10वीं की छात्रा से गैंगरेप की अनसुलझी गुत्थी
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से लापता हुई दसवीं की छात्रा से वेस्ट यूपी के मेरठ में गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े मूलरूप से पड़ोसी जिले सहारनपुर से ताल्लुक रखने वाले तीन आरोपी पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं जबकि एक आरोपी लेबर ठेकेदार है। पुलिस ने चारों आरोपियों तक पहुंचने के लिए फेसबुक का सहारा लिया।
डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। ज्वालापुर क्षेत्र से मां की डांट से तंग आकर दसवीं की छात्रा बिना बताए घर से चली गई थी। परिजन की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन छात्रा का अता पता नहीं चल सका था।
करीब बीस दिन बाद लापता छात्रा नाटकीय घटनाक्रम के तहत रोडवेज बस स्टैंड पर अपने एक रिश्तेदार को मिली थी। पुलिस ने पहले तो किशोरी से बातचीत नहीं की थी, लेकिन बाद में किशोरी ने परिजनों को आपबीती बयां की थी। बताया था कि सहारनपुर से मेरठ जाते वक्त रोडवेज बस में उसे तीन युवक मिले थे, वह उनके साथ मेरठ चली गई थी।