CM पुष्कर सिंह धामी के लिए भाजपा विधायकों ने शुरू की लॉबिंग,प्रदीप बत्रा सहित पांच एमएलए ने दी सीट छोड़ने की पेशकश

CM पुष्कर सिंह धामी के लिए भाजपा विधायकों ने शुरू की लॉबिंग,प्रदीप बत्रा सहित पांच एमएलए ने दी सीट छोड़ने की पेशकश

‎chief minister ‎पुष्कर सिंह धामी को फिर से सीएम बनाने के लिए भाजपा के कुछ विधायकों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। अब तक पांच विधायक उनके लिए सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर 47 सीटें जीती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अपनी सीट हार गए हैं।

भाजपा ने इस बार युवा सीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हार के बावजूद धामी को फिर से सीएम बनाया जा सकता है। इसीलिए मुख्यमंत्री धामी के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है। अभी तक भाजपा के पांच विधायक मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

अभी तक जिन विधायकों ने मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया है उनमें चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर के मोहन सिंह मेहरा, लालकुंआ डा. मोहन सिंह बिष्ट, रूड़की के प्रदीप बत्रा और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नाम शामिल हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *