अमिताभ बच्चन ने ली बोर्ड बैठक, तीर्थ नगरी में फिल्माए गए गुडबाय के दृश्य; भजन कीर्तन में दिखे सुनील ग्रोवर
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर की गई। शहर के प्रसिद्ध नटराज होटल में अमिताभ बच्चन के साथ बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग का दृश्य फिल्माया गया। परमार्थ निकेतन में सन्यासी का अभिनय कर रहे अभिनेता सुनील ग्रोवर के ऊपर कीर्तन और यज्ञ के सीन फिल्माए गए।
फिल्म निर्देशक विकास बहल की फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, पुष्पा द राइस फिल्म में अल्लू अर्जुन की हीरोइन के रूप में नजर आने वाली श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना, अभिनेता सुनील ग्रोवर इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
बीते शनिवार से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए। रविवार को भी शूटिंग जारी रही।देहरादून रोड स्थित नटराज होटल के सभागार को फिल्म के लिए डायरेक्टर आफ बोर्ड की मीटिंग के हाल के रूप में तैयार किया गया। शनिवार सुबह से ही यहां शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी गई थी। करीब डेढ़ बजे अभिनेता अमिताभ बच्चन कार से यहां पहुंचे।