उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में हुई रैगिंग! अल्मोड़ा, श्रीनगर और दून मेडिकल कालेज के छात्र भी गंजे नजर आए

उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में हुई रैगिंग! अल्मोड़ा, श्रीनगर और दून मेडिकल कालेज के छात्र भी गंजे नजर आए

Ragging in medical collage : राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के सिर के बाल मुड़वाने का मामला अब भी सुर्खियों में है। वहीं अल्मोड़ा, श्रीनगर व दून मेडिकल कालेज से हल्द्वानी मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने वाले 12 छात्रों ने भी सिर मुड़वाए हैं। दूसरे कालेजों से पहुंचे इन विद्यार्थियों के सिर मुड़वाने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश के हल्द्वानी के साथ अल्मोड़ा, श्रीनगर और दून मेडिकल कालेज में भी रैगिंग हुई है।

चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसलिंग के दौरान करीब 30 छात्र-छात्राओं ने अल्मोड़ा, श्रीनगर व दून मेडिकल कालेज में प्रवेश ले लिया था। बाद में इन विद्यार्थियों ने हल्द्वानी में सीटें रिक्त होने पर यहां प्रवेश ले लिया। इसमें करीब 12 छात्र हैं। इन छात्रों के बाल छोटे हैं। दूसरे कालेजों में भी इस तरह से बाल मुड़वाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिलहाल इस मामले में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रवेश के समय जब इन विद्यार्थियों से बाल कटने के बारे में पूछा तो इन्होंने भी कोई कारण नहीं बताया। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि दूसरे कालेजों से प्रवेश को आए छात्रों के बाल पहले से ही छोटे किए हुए हैं।

ये है हल्द्वानी मेडिकल कालेज का मामला

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में चार मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें 27 छात्रों के सिर मुड़वाए हैं। ये छात्र सिर नीचे कर परिसर में चल रहे हैं। इसके बाद मामला सुर्खियों में है। हाई कोर्ट के संज्ञान के बाद कमिश्नर व डीआइजी ने 14 मार्च को जांच की। इसमें रैगिंग की पुष्टि हुई है। अब 121 विद्यार्थियों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *