स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच की
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वीसी गब्बर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे मरीजों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए।सोमवार को चंबा के वीसी गब्बर सिंह सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। शिविर का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप जलाकर किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा, जिसका लाभ जनता को उठाना चाहिए। शिविर में आयुष्मान भारत, दुग्ध संघ टिहरी, विधिक सेवा, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले मातृशक्ति और बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार के स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉल पर मौजूद कर्मचारियों ने लोगों को जानकारी भी दी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, सुशील बहुगुणा, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, सीएससी प्रभारी डॉक्टर पुखराज, सभासद विक्रम चौहान, ईओ शिव कुमार चौहान आदि मौजूद थे।