अतिक्रमण पर भड़के विधायक ने दिखाए कड़े तेवर
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर स्थानीय विधायक ने सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मियों को अतिक्रमण पर रोक लगाने और उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं।सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध कब्जों पर रोक लगाने के लिए विधायक सहदेव पुंडीर ने राजस्व विभाग की बैठक ली। सोमवार सुबह झाझरा स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक लेते हुए विधायक ने नाराजगी जताई कि क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर नियम विरुद्ध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गोल्डन फॉरेस्ट और ग्राम समाज की जमीन है। इन जमीनों के साथ ही बरसाती नालों और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उनकी खरीद-फरोख्त की जा रही है। उन्होंने राजस्व कर्मियों को क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, कानूनगो सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।