बीबीए की टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

बीबीए की टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

जेबीआईटी में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन क्रिकेट मैच संपन्न कराए गए। इसके साथ ही मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिम वर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को ट्रॉफी प्रदान की।क्रिकेट के मुकाबले में बीबीए के छात्रों की टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीबीए की टीम ने दस ओवर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीटेक की टीम 70 रन पर ढेर हो गई। 30 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लेने पर बीबीए के सचिन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। कबड्डी में बीबीए की टीम ने खिताब जीता जबकि फुटबाल चैंपियन मैकेनिकल की टीम बनी। समापन पर मुख्य अतिथि सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि युवाओं को खेलों की दुनिया में भी कॅरियर बनाना चाहिए। इससे प्रदेश के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। इस दौरानप संदीप सिंघल, रजत सिंघल, डा. वीके सिंह, डा. विशांत कुमार, मनोज चौधरी, डा. नीरज कुमार, डा. एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *