प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे: अनिता ममगाईं
शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम मुस्तैद दिख रहा है। रविवार को नगर निगम ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। इसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
रविवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में मेयर अनिता ममगाईं ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। कहा कि नगर निगम के स्वच्छता प्रहरी सुबह छह बजे से अपनी ड्यूटी शुरू कर देते हैं तथा तीर्थनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका सम्मान करें। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए न तो खुद इधर-उधर कचरा फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें।
सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम की तरफ से चलाया गया विशेष स्वच्छता पखवाड़ा लगातार जारी रहेगा। जिन स्थानों पर कचरा डंप है, उन स्थानों की विशेष सफाई करवाकर वहां पर हरियाली विकसित की जाएगी। मौके पर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, कमला गुनसोला, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, संतोष गुसाईं, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, संदीप रतूड़ी, जितेंद्र, सुभाष, सुलेखा आदि उपस्थित रहे।