यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए यमकेश्वर तैयार, जानें क्या हैं तैयारियां
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने पैतृक गांव पंचुर यमकेश्वर ( पौड़ी गढ़वाल) आ रहे हैं। योगी को दोपहर बाद 2.50 पर अपने पैतृक गांव के निकट बने गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करना है। योगी आज की रात अपने गांव में ही रुकेंगे, जहां कल उनके भतीजे का मुंडन है।
योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता योगी के स्वागत के लिए पहुंच रही है। साथ ही उत्तराखंड के कई मंत्री और नेता भी यहां पहुंचने लगे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी सवाल दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरेंगे, जहां से स्टेट प्लेन से यमकेश्वर घाटी में बने हैलीपैड पर उतरेंगे।
यहां से उन्हें करीब चार किमी सड़क मार्ग से चलकर, बिथ्याणी में बने डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंचना है। जहां वो प्रतिमा अनावरण के बाद, जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम उन्हें अपने घर पर ही करना है, जहां कल उनके छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन है, आज शाम को योगी के घर में न्यूतेर के चलते जश्न का माहौल रहेगा।