चारधाम यात्रा:कमर्शियल गाड़ियों का बढ़ेगा या घटेगा किराया? एसटीए बैठक का इंतजार
Char Dham Yatra 2022:परिवहन कंपनियों को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए)की बैठक के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। तय नियमों के अनुसार बैठक तय करने से कम से कम दस दिन पहले प्राधिकरण के सभी सरकारी और गैरसरकारी सदस्यों को सूचना देना जरूरी है। परिवहन विभाग ने एसटीए बैठक के बाबत सरकार को को फाइल भेज दी है।
संपर्क करने पर परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने बताया कि परिवहन विभाग के प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि एसटीए बैठक को जल्द से जल्द आयोजित करा लिया जाए। मंगलवार को इस पर अधिकारियों के साथ एक बार फिर से चर्चा की जाएगी।
एसटीए की बैठक को लेकर सरकार की ऊहापोह से परिवहन कारोबारी भी काफी नाराज हैं। दरअसल, परिवहन कारोबारी पिछले डेढ़ साल से किराया बढोत्तरी की मांग कर रहे हैं। किराया बढोत्तरी का फैसला एसटीए बैठक में होना है। पिछले दिनों परिवहन मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पहले ही किराया बढोत्तरी पर निर्णय ले लिया जाएगा।एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बैठक के लिए एक विकल्प और भी है। इस वक्त गैरसरकारी सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। उनकी अनुपस्थिति में बैठक नहीं हो सकती।
यात्रा के दौरान अलर्ट मोड में रहें अफसर
परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने चारधाम यात्रा के दौरान यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। खासकर वाहन की फिटनेस, प्रदूषण नियंत्रण और ड्राइवर-कंडक्टर की सक्षमता की नियमित जांच के लिए कहा। मंगलवार से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्र की शुरूआत होने जा रही है।
चारधाम यात्रा ड्यूटी को क्यूआरटी, होमगार्ड भेजे
चारधाम यात्रा ड्यूटी को क्यूआरटी और होमगार्ड के जवान भेजे गए हैं। नियमित पुलिस कर्मचारियों की कमी होने पर व्यवस्था बनाने को यह तैयारी की गई है। चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश से चारों धामों तक गढ़वाल मंडल के सभी जिलों को अतिरिक्त फोर्स की जरूरत होती है।
इस बार काफी संख्या में यात्री रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वहीं, चारों धामों को जोड़ने के लिए आल वेदर रोड के निर्माण का कार्य अभी भी जारी है। ऐसे में खराब हुई सड़कों पर आवाजाही करवाना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बताया कि यात्रा ड्यूटी के लिए पहाड़ी जिलों में मांगा गया अतिरिक्त फोर्स भेज दिया गया है।
पुलिस ने यात्रा के लिए बनाया ट्रैफिक प्लान
चारधाम यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए उत्तरकाशी ट्रैफिक पुलिस ने तीन मई से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रूट चार्ट तैयार किया है। जो पूरी यात्रा के दौरान लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर राजेन्द्र नाथ ने बताया कि गंगोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले वाहन बडेथी-ज्ञानसू-तांबाखाणी सुरंग-उत्तरकाशी-उजेली-से तेखला पुल गंगोरी होते हुये यात्रा को जाएंगे।जबकि गंगोत्री से वापस आने वाले समस्त वाहन तेखला पुल से वाया मांडो-मनेरा बाईपास से होकर जायेंगे। गंगोत्री से केदारनाथ-बदरीनाथ जाने वाले वाहन भी तेखला-मांडो-मानपुर से चौरंगी होते हुए लम्बगांव से जायेंगे।