Hemkund Sahib के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू, 22 मई से शुरू होनी है यात्रा
हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।वहीं चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के लिए प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की अनुमति दी है। यात्रा आगामी 22 मई से शुरू होनी है। पहला जत्था गुरुवार यानी 19 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा।बुधवार से ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट में आफलाइन पंजीकरण काउंटर खोल दिया गया है। श्री हेमकुंड धाम के लिए आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण दोनों खुले रखे गए हैं।