छात्र संसद में सोनिया प्रधानमंत्री, आदित्य सेनापति बने

छात्र संसद में सोनिया प्रधानमंत्री, आदित्य सेनापति बने

महावीर प्रसाद जैन सरस्वती शिशु मंदिर विकासनगर में छात्र संसद का गठन कर छात्र-छात्राओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। छात्र संसद के सभी नियुक्त पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य ने पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।मंगलवार को प्रधानाचार्य रामपाल ने कहा कि छात्र संसद के माध्यम से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होने के साथ ही सामूहिक सहभागिता की भावना भी पैदा होती है। इससे छात्रों में बचपन से ही कर्तव्यबोध का अहसास होता है। छात्र घर परिवार समेत समाज में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सीखते हैं। नवगठित छात्र संसद में सोनिया चौहान प्रधानमंत्री, आदित्य चौहान सेनापति, दीपांशु सिंह अनुशासन प्रमुख, आकृति नौटियाल वंदना प्रमुख, नवीन चौहान क्रीड़ा प्रमुख और आदर्श उद्यान प्रमुख नियुक्त किए गए। जबकि नितेश चौहान स्वच्छता, अरविंद चौहान वाचनालय, अंशुल कुमार बिछावन और अरमान को जल, विद्युत प्रमुख नामित किया गया। इसके साथ ही सौरभ चौहान खोया पाया, अंकुश चौहान चिकित्सा, काजल अतिथि, अमन कुमार भोजन, रोहन पाठ्य सामग्री, हर्ष शर्मा को समाचार प्रमुख बनाया गया।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *