क्षेत्र पंचायत की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
क्षेत्र पंचायत कालसी की बैठक में शिक्षा विभाग, जल संस्थान और वन विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने को लेकर सदन में पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने अनुपस्थित रहे विभागों के अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह ने कहा कि इस मामले में अनुपस्थित रहे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ब्लॉक की ओर से शासन और जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी।
मंगलवार को क्षेत्र पंचायत कालसी की बैठक हंगामेदार रही। बैठक शुरू होने पर सर्वप्रथम पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों और उन पर की गयी कार्रवाई की पुष्टि की गई। बैठक में सड़क, स्वास्थ, बिजली और पानी के मुद्दे छाए रहे। जेष्ठ उपप्रमुख भीम सिंह ने हरिपुर कोटी मोटर मार्ग में की जा रही पेंटिंग की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किये। जेष्ठ उपप्रमुख ने इस पर कमेटी बनाकर जांच करने की मांग रखी। कनिष्क उप प्रमुख रितेश असवाल ने लोनिवि अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। रितेश ने कोटी रोड से पोस्ट ऑफिस मार्ग, तहसील कालसी बाजार मार्ग की जर्जर स्थिति और मार्ग निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई न की जाने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रधान हरिपुर जवाहर चकित द्वारा हरिपुर बामन वाला में जीजीआईसी तक सड़क निर्माण की मांग की। प्रधान ने मनरेगा में कराए गए कार्यों में निर्माण सामग्री का भुगतान ना होने को मामला सदन में उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश चौहान ने नागथात में रेड क्रॉस के हॉस्पिटल को सरकार द्वारा संचालित करने व 108 की संख्या बढ़ाने के बाद सदन में रखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश तोमर ने गटोल सकरोल मोटर मार्ग में अनियमितताएं व रोड का मलबा एनएच पर डालने को लेकर सवाल खड़े किये। प्रधान गजेंद्र सिंह ने समाज कल्याण विभाग में बीपीएल कार्ड न बनाये जाने और परिवार में दो व्यक्तियों को पेंशन मिलने में हो रही दिक्कतों को लेकर सवाल उठाये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने अधिकारियों को सदन में उठाई गई तमाम समस्याओं का यथा शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम कालसी सौरव असवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीएस सिंह, खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, एडीओ पंचायत चतर सिंह तोमर, एडीओ समाज कल्याण संदीप नेगी, नवीन भट्ट, चंद्र विजय सिंह, रीमा रानी नेगी, कांति सिंह, रविता, दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।