वार्षिक मिलन समारोह में दिखी स्थानीय संस्कृति की झलक
कर्मचारी संगठन ग्राम खड़ी का दो दिवसीय वार्षिक मिलन समारोह सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मिलन समारोह में नौकरी पेशा करने वाले कर्मचारी अपने गांव पहुंच कर पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश में नजर आए। इस दौरान स्थानीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही गांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को समारोह के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। महिला पुरुषों ने सामूहिक तौर पर हारुल, तांदी, झैंता, रासो नृत्य कर अनूठा समां बांधा। युवाओं को संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाजों से भी रूबरू कराया गया। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने कहा कि मिलन समारोह का उद्देश्य युवाओं को संस्कृति से जोड़े रखना और साल भर में एक बार पूरे गांव के ग्रामीणों का एक जगह पर एकत्र होना है। जिससे गांव के विकास की रूपरेखा भी तैयार हो सके। मिलन समारोह के लिए देश भर अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी अपने परिवारों के साथ गांव पहुंचे थे। थाइलेंड में नौकरी करने वाले सुरेश भट्ट ने बताया कि हर साल मिलन समारोह में भाग लेने के लिए वह अपने गांव आते हैं। पिछले दो वर्ष कोविड संक्रमण के चलते समारोह आयोजित नहीं किया गया, लेकिन इस बार वह समारोह से एक सप्ताह से पहले ही गांव पहुंच गए थे। इस दौरान नरेश भट्ट, संज भट्ट, गोविंद राम, खुशीराम, अतर भट्ट, तोताराम, भगतराम, गुलाब दत्त, अनिल आदि मौजूद रहे।