साइबर ठगों ने तीन व्यक्तियों के खाते से पौने आठ लाख रुपये निकाले

साइबर ठगों ने तीन व्यक्तियों के खाते से पौने आठ लाख रुपये निकाले

जागरण संवाददाता, देहरादून: साइबर ठगों ने तीन व्यक्तियों के खाते से पौने आठ लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए हैं।राजपुर रोड निवासी एसके बख्शी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके दो खातों से पांच लाख 10 हजार रुपये निकाल दिए।इस मामले में उन्होंने बैंक की शाखा, साइबर क्राइम ब्रांच और गृह मंत्रालय से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक उनकी धनराशि वापस नहीं आई। शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, ओल्ड सर्वे रोड निवासी करनवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2022 में उन्होंने ओलएक्स पर किराये के लिए एक मकान का विज्ञापन देखा था।विज्ञापन पर दिए नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो अज्ञात व्यक्ति ने गौरव कुमार का नंबर दिया।गौरव के नंबर पर संपर्क किया गया तो उसने उन्हें तीन कमरों की फोटो दिखाई और अग्रिम किराया देने के नाम पर खाते की गोपनीय जानकारी लेते हुए एक लाख 24 हजार रुपये निकाल लिए।

इसी तरह ओल्ड डालनवाला निवासी भारती चर्टजी ने बताया कि उन्होंने फ्लैट किराये पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। 16 मई को उन्हें एक फोन आया। व्यक्ति ने खुद को सैन्यकर्मी बताया।आरोपित ने एडवांस किराया देने के बहाने उनके खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली और एक लाख 16 हजार रुपये निकाल लिए। डालनवाला कोतवाली निरीक्षक एनके भट्ट ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टप्पेबाजी का आरोपित गिरफ्तार

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टप्पेबाजी के एक आरोपित को पटेलनगर से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 21 मई को टनकपुर रोड हल्द्वानी निवासी प्रशांत शर्मा का रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी नैनी दून जन शताब्दी के कोच डी-8 से बैग चोरी हो गया था।बैग में उनके दस्तावेज, नकदी, कपड़े व अन्य सामान था। प्रशांत आइटीबीपी में शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देने के बाद वह घर जा रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के चार घंटे बाद ही आरोपित को दबोच लिया गया। उसकी पहचान टपरी मोहल्ला पटेलनगर निवासी अनिल गुप्ता के रूप में हुई है। आरोपित के पास से सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *