पहले नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल, अब BJP ने हरियाणा IT सेल के प्रभारी अरुण यादव को हटाया

पहले नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल, अब BJP ने हरियाणा IT सेल के प्रभारी अरुण यादव को हटाया

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा IT सेल के प्रभारी अरुण यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने गुरुवार को उन्हें पद से हटा दिया है। खबर है कि साल 2017 में उनकी तरफ से किए गए एक ट्वीट के बाद हुए विवाद के चलते यह कार्रवाई की गई है। खास बात है कि अब वायरल हुए पुराने ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर यादव की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी। हाल ही में भाजपा ने पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की थी।

भाजपा के प्रदेश सचिव गुलशन भाटिया की तरफ से देर शाम एक बयान जारी किया गया, जिसमें यादव को पद से हटाए जाने की बात कही गई थी। हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण साझा नहीं किया किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के एक नेता ने माना है कि यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान ने जोर पकड़ लिया था। हजारों ट्वीट उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किए गए थे।

उद्धव ठाकरे कैंप में नहीं थमी बगावत, ठाणे के बाद नवी मुंबई में 32 पार्षदों ने किया शिंदे का समर्थन

मोहम्मद जुबैर से जोड़े जा रहे हैं तार
खास बात है कि एक पुराने ट्वीट को  लेकर ही ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे में यादव का मामला सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि, खबर है कि अभी तक यादव के खिलाफ पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुआ है। जुबैर को 27 जून को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। 2015 को ट्विटर से जुड़ने वाले यादव 6 लाख फॉलोअर हैं।

भाजपा की तीसरी बड़ी कार्रवाई
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते पार्टी ने हाल ही में प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। वहीं, शर्मा का समर्थन करने के चलते पार्टी ने नवीन जिंदल को भी निष्कासित कर दिया था। पैगंबर पर बयान के बाद देश के कई हिस्सों में जमकर बवाल हुआ था। उस दौरान कुछ राज्यों में हिंसा भड़कने की भी खबरें सामने आई थीं। शर्मा के खिलाफ दिल्ली समेत कई जगहों पर शिकायत भी दर्ज की गई थी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *