Ankita Murder Case: आरोपित पुलकित आर्या ने अंकिता के दोस्त को की थी गुमराह करने की कोशिश, आडियो आया सामने
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपित पुलकित का अंकिता के दोस्त पुष्प के साथ बातचीत का एक कथित आडियो सामने आ रहा है। आडियो में आरोपित पुलकित आर्या अंकिता के दोस्त पुष्प को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे इस आडियो को भी पुलिस ने विवेचना में शामिल कर दिया है।
केस में पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है आडियो
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपित पुलकित को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा रही है। कहा कि ये आडियो केस में काफी महत्वपूर्ण है। आरोपित गुमराह करते झूठ बोलते सुनाई पड़ रहा है। उल्टा पुष्प पर आरोप लगाता सुनाई पड़ रहा है कि लड़की तुम्हारे साथ तो नहीं। इसकी भी एसआइटी जांच करेगी।
पूर्व कर्मचारी बोला पुलकित है गंदा इंसान
इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। रिसार्ट की पूर्व कर्मचारी ने बताया कि पुलकित बहुत ही गंदा इंसान है। युवती ने बताया कि पहले वह अंकिता के कमरे में रहती थी। पुलकित उसे दिमागी तौर पर परेशान करता था। वह शराब पीकर कमरे में आता था। वह अपने दोस्तों को भी भेजता था। एक बार आरोपित ने उसके साथ गलत करने की कोशिश की।
घर और शोरूम पर लटका ताला
विरोध प्रदर्शन का सिलसिला तेज होने पर विनोद आर्या का परिवार ज्वालापुर आर्यनगर क्षेत्र स्थित अपने घर से कहीं सुरक्षित जगह चला गया है। दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। शनिवार को पहाड़ी महासभा ने भी विनोद आर्या के घर से अपने पैदल मार्च की शुरुआत की। घर पर पुलिस सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। शायद यही वजह है कि परिवार ने घर और शोरूम बंद करने में ही भलाई समझी है।