दरोगा भर्ती : इन लोगों पर हो सकता है मुकदमा, विजिलेंस जांच में खुले चौंकाने वाले राज

दरोगा भर्ती : इन लोगों पर हो सकता है मुकदमा, विजिलेंस जांच में खुले चौंकाने वाले राज

पुलिस विभाग में दरोगा भर्ती मामले में शासन से विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मिल गई है। इससे भर्ती घोटाले में शामिल लोगों के अलावा 2015 बैच के दरोगाओं की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पहली कार्रवाई में विजिलेंस की ओर से करीब 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2015 में 349 दारोगाओं की सीधी भर्ती हुई थी। उस समय भर्ती की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठे थे। लोगों की ओर से धांधली की शिकायत की गई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मामले को दबा दिया गया। इस बीच सहकारिता, यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती घोटाले के शोर के बीच पुलिस भर्ती में अनियमितता के खिलाफ भी आवाज उठी।

सीएम ने मामले की प्राथमिक जांच एसटीएफ को सौंपी। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को जांच में भर्ती में गड़बड़ी के कई सबूत मिले हैं। इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार की सिफारिश पर जांच विजिलेंस को सौपी गई है।

मूसा और हाकम की अहम भूमिका बताई जा रही
माना जा रहा है कि यूकेएसएसएससी भर्ती की तरह 2015 की दारोगा भर्ती में भी हाकम सिंह और मूसा ने अहम भूमिका निभाई थी। कुछ दारोगाओं की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट फर्जी तरीके से बनाई गई। भर्ती के लिए यूपी से भी प्रमाण पत्र बनवाए जाने की चर्चा है। इसके अलावा हाकम के साथ कुछ दरोगाओं की फोटो भी चर्चा का विषय बनी रही।

पंत विवि के तीन से चार कर्मचारी रडार पर
2015 में हुए दरोगा भर्ती घोटाले में आखिरकार मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मिल गयी है। सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में ही दरोगा भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में शामिल रहे पंत विवि के तत्कालीन कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली थी। वहीं यूकेएसएसएसी की परीक्षा घोटाले में सामने आयी लखनऊ की एक प्रिटिंग प्रेस की भूमिका यहां भी संदिग्ध मिली है।

ऐसे में इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच होने पर संदिग्धों पर कार्रवाई हो सकती है।  प्रदेश में यूकेएसएसएसपी भर्ती घोटाले की गूंज के बाद ही दरोगा भर्ती में घोटाला होने का शोर मच गया था। सरकार ने विजिलेंस को इसकी जांच सौंपी। विजिलेंस की टीम ने करीब एक हफ्ते तक पंत विवि जाकर उस समय के भर्ती प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज खंगाले।

इन दस्तावेजों और तत्कालीन कर्मचारियों की भूमिका को लेकर विजिलेंस टीम ने लंबी पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक, यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा घोटाले में शामिल रहा एक आरोपी इस घोटाले में भी संदिग्ध है। उसे जेल भेजा जा चुका है। वहीं उसके साथ तीन अन्य कार्मिकों की भूमिका में संदिग्ध मिली है। इनके खिलाफ विजिलेंस टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।

खौफ में आई मुकदमे का  डर दिखाने वाली खाकी
शासन से विजिलेंस को मुकदमे के आदेश जारी होने के बाद फर्जी तरीके से खाकी वर्दी पहनने का हक पाने वाले अब जांच की रडार पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की जांच में ही इन दारोगाओं को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द इनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में मुकदमे का डर दिखाने वाली खाकी खुद ही खौफ में आ गई है।

2015 बैच के प्रदेश में 339 और कुमाऊं में करीब 120 दरोगा इस समय कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दरोगा ऐसे हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च कर ओएमआर शीट का सौदा किया था, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो राजनीतिक पहुंच के चलते भर्ती होने में कामयाब रहे।

इसके अलावा कुछ दरोगा ऊंची पहुंच रखने वाले विभाग में ही तैनात पुलिस अफसरों के सहारे भर्ती होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की ओर से की गई जांच में इन लोगों के नाम सामने आए हैं। अब विजिलेंस इसी जांच को आधार बनाते हुए आगे बढ़ रही है।

ओएमआर शीट और कॉल रिकॉर्ड बनी मुसीबत: जांच में सामने आया है कि भर्ती में इस्तेमाल की गई ओएमआर शीट को नष्ट कर दिया गया है। सवाल है कि बिना ओएमआर शीट के विजिलेंस घोटाले से जुड़े लोगों तक कैसे पहुंच पाएगी। सात साल पहले की कॉल डिटेल निकालना भी आसान नहीं होने वाला है।

15 दरोगाओं के सामने आए थे नाम 
बताया जा रहा है कि एसटीएफ की जांच में 15 दारोगाओं के नाम सामने आए थे। शुरुआती जांच में पाया गया था कि इन्होंने नकल या ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर भर्ती परीक्षा पास की। अब जांच विजिलेंस के पास है तो माना जा रहा है कि मुकदमे के बाद इन दारोगाओं से भी पूछताछ होगी।

2015 की पुलिस दरोगा भर्ती मामले में शासन से मुकदमा दर्ज करने के आदेश मिल गए हैं। विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसके बाद नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *