गंगोत्री धाम दर्शन को जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान
गंगोत्री धाम परिक्षेत्र में गत तीन दिन से एयरटेल संचार सेवा पूरी तरह बाधित है। इससे गंगोत्री धाम में पहुंचे देश भर के श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। चारधाम यात्रा इन दिनों पीक पर चल रही है। छह माह के यात्रकाल मे अब तक 10,73,535 तीर्थ यात्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। गत सोमवार व मंगलवार को गंगोत्री धाम में पूरे दिन भर संचार सेवा बाधित रही।
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि जिस भूमिधर की भूमि पर ऐयरटेल ने अपना टावर स्थापित किया है, एयरटेल कंपनी की ओर से उसे गत तीन माह से किराया मुहैया नहीं कराया है। जिस पर भूमिधर ने सोमवार को एयरटेल की मशीन बंद कर ताला जड़ दिया। उत्तरकाशी में ऐयरटेल की सर्विस देख रहे मिस्टर पटेल ने बताया कि किराया न देने के कारण भूमिधर ने मशीन की एएमसी डाडन कर गेट पर ताला जड़ दिया। इनसे वार्ता की जा रही है,देर सांय तक सेवा चालू कर दी जायेगी।
श्रद्धालु बढ़ने से उत्तरकाशी जिले के होटल फुल
मानसून सत्र समाप्त होने के बाद चारधाम यात्रा इन दिनों पीक पर चल रही है। जिले में स्थित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शनों के लिए प्रत्येक दिन करीब 8 हजार तीर्थ यात्री धामों के दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने बताया कि गत एक सप्ताह से यात्रा जोर पकड़े हुई है। इससे जिले के 80 प्रतिशत होटल बुक हैं।