Indian Military Academy भर्ती परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई, ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल
भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा में तीन युवकों को ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा गया। सेना पुलिस आइएमए के हवलदार शिव कुमार सिंह की तहरीर पर तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों के पास से ब्लूटूथ, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है।
ग्रुप सी व डी की परीक्षा कराई गई थी
कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के अनुसार, हवलदार शिव कुमार ने तहरीर दी कि भारतीय सैन्य अकादमी बोर्ड देहरादून की ओर से रविवार को ग्रुप सी व डी की परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में 11,500 अभ्यर्थियों को आना था, जिसमें से लगभग 3500 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।
हेलीपैड ग्राउंड सहस्रधारा रोड व पोलो ग्राउंड में कराई परीक्षा
लिखित परीक्षा हेलीपैड ग्राउंड सहस्रधारा रोड व पोलो ग्राउंड में कराई गई। लिखित परीक्षा आरंभ होने के बाद जब चेकिंग की गई तो हेलीपैड मैदान ग्राउंड में सभी अभ्यर्थियों को सही पाया गया।
दूसरी ओर पोलो ग्राउंड में अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई तो सुखबीर निवासी जींद हरियाणा, रोहित निवासी शामली कला, जींद हरियाणा और स्वर्ण कुमार निवासी सेमर पट्टी जींद, हरियाणा को ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा गया।
आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल बरामद किए गए
तीनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। आइएमए की ओर से यह परीक्षा कुक, ड्राइवर, लोअर डिविजन क्लर्क, मसालची, ग्राउंड्समैन, अर्दली, इक्विपमेंट रिपेयरर, मैसेंजर, लैब अटेंडेंट आदि की भर्ती के लिए आयोजित कराई थी। इन पदों के लिए दो घंटे की लिखित परीक्षा होती है। परीक्षा पास करने वालों को स्किल टेस्ट देना होता है।
दो लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
रुड़की में सेल्समैन के कार्यालय से दो लाख रुपये चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है। चालान कर दोनों को जेल भेज दिया गया।सिकंदरपुर भैंसवाल गांव निवासी मोहम्मद अली पुरानी कारों का क्रय-विक्रय का कार्य करता है। उसने करौंदी गांव के समीप अपना आफिस बनाया हुआ है। शनिवार को उसके आफिस पर दो युवक आए और एक कार खरीदने को लेकर बात करने लगे।
इसी बीच मोहम्मद अली नमाज पढ़कर आने की बात कहकर वहां से चला गया। उसकी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर दोनों युवकों ने आफिस की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। नमाज पढ़ने के बाद मोहम्मद अली आया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था।
साथ ही उसमें रखी दो लाख की नगदी भी गायब थी। इस बात की जानकारी मोहम्मद अली ने भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत ही सीसीटीवी कैमरे आदि की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों में राहुल निवासी हल्लूमाजरा व विक्रम निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर हैं। आरोपितों के पास से एक लाख 49 हजार 900 रुपये बरामद हो गए हैं। करीब 50 हजार रुपये उन से बरामद होने बाकी हैं। उन्हें भी बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीन बिष्ट, कांस्टेबल सचिन कुमार, देवेन्द्र नेगी, लाल सिंह व रविदत्त शामिल रहे।