गाजियाबाद : एक सप्ताह से लापता था युवक, पड़ोसी के घर के अंदर दबा मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के एक गांव में करीब एक सप्ताह से लापता हुए युवक का शव गांव के ही एक मकान में दबा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों को आशंका है कि मुरसलीन की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के खौराजपुर गांव निवासी मुरसलीन (18 वर्ष ) पुत्र यामीन 10 अगस्त को दोपहर के समय घर से कहीं गया था और वह देर रात तक भी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन मुरसलीन का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद मृतक के भाई वाजिद ने थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने वाजिद की तहरीर पर 15 अगस्त को मुरसलीन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मंगलवार सुबह गांव में कमर हसनैन के मकान के अंदर से काफी बदबू आ रही थी। बदबू को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुरसलीन के परिजनों को दी। परिजनों ने कमर हसनैन पर शक जताते हुए पुलिस से उससे मकान की तलाशी लेने का आग्रह किया। तलाशी के दौरान पुलिस को मुरसलीन का शव घर में बने एक गड्ढे के अंदर दबा मिला। शव काफी सड़ी-लगी हालत में होने के चलते उसमें से काफी बदबू आ रही थी।