दो भाईयों समेत चार लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर जानिए कैसे कर डाली लाखों की ठगी

दो भाईयों समेत चार लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर जानिए कैसे कर डाली लाखों की ठगी

दो भाई समेत चार लोगों ने प्रेमनगर में जमीन के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये हड़प लिए। प्रेमनगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। तिलवाड़ी विकासनगर के यशवंत सिंह पुत्र धुम्मन सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे घर बनाने के लिए प्रेमनगर में जमीन खरीदना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अब्दुल कादिर और रूहुल अमीन दोनों निवासी-राम जीवननगर चिल्काना रोड़ सहारनपुर यूपी से संपर्क किया। दोनों प्रेमनगर में मैसर्स फाइल डेवलपर्स एंड रियलेटर्स के नाम से जमीन खरीदते-बेचते हैं।

दोनों ने यशवंत को आरकेडियाग्रांट प्रेमनगर में जमीन दिखाई। इसे विजय चौधरी और विवेक चौधरी पुत्र स्वर्गीय गजराम सिंह निवासी राज मार्केट वसंत विहार देहरादून की बताई गई थी। 27 जनवरी 2020 को यशवंत की पुत्रवधू अनुपमा नेगी पत्नी विकास नेगी के पक्ष में इन आरोपियों ने 10 लाख रुपये लेकर बेनामा कराया। लेकिन, आरोप है कि जब दाखिल खारिज और नामांतरण के लिए अर्जी दी गई तो आरोपियों की ओर से आपत्ति दर्ज करा दी गई। थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *