शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवती ने लगाई 35 किमी की दौड़
देश के नाम अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए देवाल के सुदूरवर्ती गांव चौड़ की उभरती धाविका सरोजिनी 35 किमी की दौड़ लगाकर सवाड़ गांव पहुंची. पिछले दो सालों से लॉन्ग रेस की तैयारियों में जुटी युवती ने 35 किमी की दौड़ लगा कर बुधवार को सैनिक गांव सवाड़ में आयोजित 15 वें अमर शहीद सैनिक मेले में शामिल होकर शहीदों को याद किया.
विकासखंड देवाल के सुदूरवर्ती गांव की धाविका सरोजिनी कोटड़ी ने बताया वह सुबह 6.30 बजे चौड़ से सवाड़ के लिए दौड़ी. मेले के उद्घाटन से पहले वह सवाड़ गांव तक पहुंच गयी थी. उन्होंने बताया वह वर्तमान में अल्ट्रा रेस में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं. इससे पहले सरोजनी 15 अगस्त 2021 में आयोजित 5 किमी मैराथन दौड़ में हिस्सा ले चुकी है. जिसमें सरोजनी ने पहला स्थान प्राप्त किया. इसके बाद नारायणबगड़ के खैनोली गांव की 16 किमी दौड़ में भाग लेते हुए भी पहला स्थान हासिल किया.