गुजरात चुनाव के नतीजों पर सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया , राहुल गांधी को बताया “फेलियर”
विधानसभा चुनाव के नतीजों में गुजरात में बीजेपी रिकॉर्डतोड़ जीत की तरफ बढ़ रही है. वहीं, हिमाचल में इस बार भी रिवाज नहीं बदला है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणामों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रतिक्रिया दी है.गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
गुजरात में संतोषजनक चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांग्रेस को पूरे देश ने नकार दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यह फेलियर है. हिमाचल चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने गुजरात चुनाव में मिली जीत को भाजपा की उपलब्धि बताया.