कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम पहुंची. यहां रेखा आर्य ने खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा हम लगातार खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने का और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं
बता दें युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा हरिद्वार में इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के हजारों बच्चे अलग अलग खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं. यहां पहुंची रेखा आर्य ने कहा खेल महाकुंभ कराने का उद्देश दुरस्त गांव के बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर देना है. खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले खेल महाकुंभ में हरिद्वार जनपद से जहां केवल मात्र 15 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करते थे. वहीं, सरकार की खेल नीतियों के कारण अब उनकी संख्या दोगुनी हो गई है.