अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में शामिल हुए 314 युवा अधिकारी, आइएमए के नाम जुड़ा गौरव
भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड आज हुई। सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली।
वह शुक्रवार दोपहर को अकादमी पहुंच गए थे। इसके अलावा तमाम गणमान्य लोग, विदेशी मेहमान, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी व कैडेट के स्वजन भी इस दौरान मौजूद रहे।
देश-विदेश की सेना में बतौर अफसर शामिल हुए 344 कैडेट
बता दें, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को रिव्यूइंग आफिसर के तौर पर परेड में शामिल होना था, पर ठीक एक दिन पहले उनका आना टल गया।
अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह परेड हुई। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 344 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए।
इनमें 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 30 युवा सैन्य अधिकारी ग्यारह मित्र देशों भूटान, मालद्वीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, सूडान, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, वियतनाम व उज्बेकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने।
अफगानिस्तान का कोई कैडेट परेड में नहीं
दस साल में यह पहली बार है जबकि अफगानिस्तान का कोई कैडेट परेड में नहीं दिखा। अफगानिस्तान में तालिबान शासन लागू होने से ऐसा हुआ है।
64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ा
कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2843 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
इन्हें मिला अवार्ड
- स्वार्ड आफ आनर- पवन कुमार
- स्वर्ण पदक – पवन कुमार
- रजत पदक- जगजीत सिंह
- रजत पदक टीजी – अभिषेक शर्मा
- कांस्य पदक – सिरीपुरापु लिखित
- चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-जोजिला कंपनी
- सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट: अश्विन सिजदेल नेपाल