प्रदेश में गलत तरीके से वेतन ले रहे शिक्षकों से वसूली के निर्देश, हर माह होगी अब समीक्षा
प्रदेश में गलत वेतन ले रहे शिक्षकों से वसूली के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिलों से हर महीने इसकी रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अब तक निदेशालय को कोई रिपोर्ट नहीं मिली। वित्त नियंत्रक मो. गुलफाम अहमद ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा कि शिक्षा विभाग में गलत वेतन तय कर शिक्षकों को इसका भुगतान कर दिया गया है।
जो शिक्षक और कर्मचारी नियमों के विपरीत तय से अधिक वेतन ले रहे हैं। उसे ठीक कराकर नियमानुसार वेतन भुगतान कराया जाए। निर्देश में कहा गया है कि जिलों से हर महीने की 15 तारीख तक इसकी सूचना मांगी गई थी, लेकिन शिक्षा निदेशालय को इस संबंध में सूचना नहीं मिली। हर महीने तय समय पर जिलों से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए जाने के साथ ही हर माह 10 तारीख को इसकी समीक्षा की जाए।
विभाग शिक्षकों से वेतन की वसूली का निर्देश जारी कर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। इस प्रकरण में पहले ही हाईकोर्ट से रोक लगी है। यदि इसके बाद भी इस तरह के निर्देश जारी किए जाएंगे तो यह कोर्ट की अवमानना होगी। -रघुवीर पुंडीर, प्रदेश अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ