सख्त पहरे में 18 दिसंबर को होगी भर्ती परीक्षा, कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह

सख्त पहरे में 18 दिसंबर को होगी भर्ती परीक्षा, कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह

प्रदेश में 18 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा सख्त पहरे में होगी। इसके लिए पुलिस, प्रशासन और आयोग ने विशेष रणनीति बनाई है। सभी जिलों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। हर संदिग्ध के साथ ही कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह रखी जा रही है।

पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को करानी थी। इस बीच वहां कई भर्तियों के पेपर लीक हो गए। सरकार ने इस भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी। आयोग अपनी सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली पीसीएस परीक्षा की तरह पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराएगा। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के निर्देशों पर इस परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के सफल आयोजन को संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

हर जिले में नोडल अधिकारी
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हर जिले के जिलाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वह पुलिस कप्तान के साथ मिलकर परीक्षा की व्यवस्थाएं देखेंगे। इसके लिए हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है।

कोचिंग सेंटरों पर भी निगाहें
यूकेएसएसएससी की पूर्व की परीक्षाओं में पेपर लीक में कोचिंग सेंटरों की भूमिका भी संदिग्ध रही है। लिहाजा, राज्य लोक सेवा आयोग की इस बड़ी भर्ती को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस सभी कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह बनाए हुए है। कहीं भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही तत्काल कार्रवाई के आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किए हैं।

डबल लॉक में रहेंगे पेपर, हर उम्मीदवार की वीडियोग्राफी

राज्य लोक सेवा आयोग के सभी पेपर डबल लॉक सिस्टम में रखे गए हैं। इन्हें परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश से पहले हर उम्मीदवार की वीडियोग्राफी की जाएगी। बायोमीट्रिक हाजिरी होगी। पूरा रिकॉर्ड गोपनीय तौर पर सुरक्षित रखा जाएगा।

413 केंद्रों पर 1.30 लाख उम्मीदवार 
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 1,30,445 उम्मीदवारों को राज्य लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 केंद्र बनाए गए हैं। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केंद्र ज्यादा हैं।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। पेपर को सुरक्षित कराना आयोग की प्राथमिकता है। -जीएस रावत, सचिव, राज्य लोक सेवा आयोग

परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सख्त की गई हैं। कहीं भी कोई गड़बड़ी पकड़े जाने पर पुलिस को तत्काल सख्त एक्शन लेने को कहा गया है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *