WhatsApp, Facebook और इंस्टा दुनिया भर में डाउन, यूजर्स कर रहे कंप्लेन
इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हो गए हैं। कई यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं। वॉट्सऐप यूजर्स, टेक्स्ट मेसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, वॉइस और विडियो कॉल्स में भी प्रॉब्लम आ रही है।
वहीं, फेसबुक वेबसाइट पर मेसेज आ रहा है, ‘सॉरी, कुछ गड़बड़ी है। हम उस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द ही फिक्स कर देंगे।’ DownDetector के मुताबिक, 46397 से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने के मामले को रिपोर्ट किया है। 43 फीसदी यूजर्स का कहना है कि उन्हें WhatApp एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। वहीं, 27 फीसदी का का कहना है कि वह मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं।